बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे समय बाद 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. शाहरुख ने अपनी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. उनकी ये फिल्म राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ आने वाली है. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म डंकी (Dunki) का ऐलान कर दिया है. शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो राजकुमार हिरानी से फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें:शादी के बाद दिखी Alia Bhatt की पहली झलक, सिंपल लुक की हो रही है तारीफ
वीडियो में शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्मों के पोस्टर देखकर कहते हैं कि वाओ क्या फिल्में हैं. उसके बाद राजकुमार आकर कहते हैं कि क्या देख रहे हो शाहरुख. शाहरुख कहते हैं कुछ नहीं सर रणबीर कपूर संजू में, आमिर को पीके की तरह, संजू बाबा जैसे मुन्नाभाई. वाओ सर कमाल है. सर मेरे लिए भी कुछ ऐसा है क्या? इस पर राजकुमार कहते हैं कि एक स्क्रिप्ट है मेरे पास.
शाहरुख स्क्रिप्ट के बारे में पूछते हुए कहते हैं सच्ची कॉमेडी है? इमोशन्स हैं? रोमांस है? इस पर राजकुमार कहते हैं कि अपने सिग्नेचर पोज को रहने ही दीजिएगा. उसके बाद वो राजकुमार से फिल्म का टाइटल पूछते हैं. वो बताते हैं डंकी. शाहरुख को वो डॉंकी समझ आता है. आखिर में शाहरुख कहते हैं कि डंकी डॉंकी जो बना रहे हैं लेलो. उसके बाद वीडियो में फिल्म का नाम और रिलीज डेट का ऐलान किया जाता है.