'Dunki' Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को देखने वालों का मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. इन सबके बीच बात फिल्म के कमाई की आती है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है. किंग खान की ये साल की तीसरी फिल्म है. फिल्म की रिलीज डेट पर फैंस जश्न मनाते दिखें, तो कई फैंस रातभर जगकर फिल्म रिलीज का इंतजार किया.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने रिलीज के दिन 35.23 करोड़ रुपए से ओपनिंग कलेक्शन कर डाली है. वहीं बात फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन का करें तो 'डंकी' ने दूसरे दिन करीबन 30 से 35 करोड़ रुपये तक की कमाई की. किंग खान की पहली रिलीज फिल्में 'पठान' ने दूसरे दिन 70 करोड़, जबकि 'जवान' ने 53 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'डंकी' के जरिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख पहली बार एक साथ आए हैं. हालांकि, कमाई के मामले में यह फिलहाल 'पठान' और 'जवान' से पीछे चल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में आंकड़ा बढ़ सकता है. मेकर्स को फिल्म से शनिवार, रविवार और क्रिसमस के दिन से काफी उम्मीद है.
डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्रम कोचर नजर आए हैं. फिल्म 120 करोड़ के बजट की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. दरअसल, इसमें पंजाबी गाना 'बंदा' है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है. वहीं राजकुमार हिरानी ने इससे पहले 'मुन्नाभाई MBBS', 'पीके' और 'थ्री इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है.
ये भी देखिए: 'Salaar' X review: किसी के दिल को भाया डार्लिंग तो किसी ने बताया 'डिजास्टर', थिएटर्स में Prabhas का धमाल