सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशजनक कलेक्शन कर मेकर्स के आशाओं पर पानी फेर दिया है. फिल्म रिलीज को आज 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन भारत में 5 दिनों में फिल्म 150 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. 29.2 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन गिरावट के साथ 20.12 करोड़ रुपये की कमाई देखी गई. वहीं सोमवार को क्रिसमस के मौके पर फिल्म 30.7 करोड़ रुपये की कमाई की.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 'डंकी' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं भारत में 5 दिनों में फिल्म की कमाई 128.13 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसके अलावा फिल्म की निर्माता कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शेयर किया कि फिल्म के 5 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 211.13 करोड़ रुपये है.
किंग खान की 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है. फिल्म की पटकथा को हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है.
ये भी देखिए: Ronit Roy ने सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी से दोबारा की शादी, सात फेरे लेते हुए वीडियो आया सामने