सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म से 500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद भी करना मुश्किल लग रहा है. 'डंकी' ने सिनेमाघरों में पहले दिन 29.2 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे दिन गिरावट देखी गई और 20.12 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई. फिल्म का कलेक्शन शनिवार को 25.61 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को 30.7 करोड़ रुपये रहा. वहीं सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी पर फिल्म ने 24.32 करोड़ रुपये की कमाई की.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, 'डंकी' ने मंगलवार को 10.25 करोड़ रुपये कमाए, जो 21 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से एक दिन में सबसे कम कमाई है. इसके साथ ही राजकुमार हिरानी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की भारत में कुल कमाई 140.20 करोड़ रुपये हो चुकी है, वहीं इसका वर्ल्डवाइड कमाई 256.40 करोड़ रुपये हो गई है. इस फिल्म के मुकाबले इससे पहले किंग खान की दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसकी सामने 'डंकी' फिसड्डी साबित हो रही है.
'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म है. फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और एक हफ्ते के अंदर इसकी कुल कमाई 256.40 करोड़ रुपये हो गई है. ये आंकड़े 'पठान' और 'जवान' की कमाई के तुलना में काफी कम है. 'पठान' और 'जवान'दोनों ने ही अपने लाइफटाइम कमाई में 1000 करोड़ रुपये से अधिक जोड़े थे.
किंग खान की 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है. फिल्म की पटकथा को हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है.
ये भी देखिए: Happy Birthday Salman Khan: गैलेक्सी के बाहर फैंस भाईजान पर लुटा रहे प्यार, एक झलक पाने को हुए बेताब