सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का फैंस बसब्री से इंतजार करे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर यानी 'डंकी ड्रॉप 4' मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे देख फैंस फिल्म के लिए देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत हार्डी यानी शाहरुख़ से होती है. वह पंजाब के एक खूबसूरत गांव लाल्टू पहुंचता है, जहां उसे उसके कुछ खास दोस्त मनु, सुखी, बग्गू, और बल्ली मिलते हैं.
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है किउन सभी का एक ही सपना लंदन जाना होता है. इन सभी की सरहद पार जाने की कहानी, जो कई कठिन रास्तों से होकर गुजरती है. 3 मिनट 21 सेकंड का ये शानदार ट्रेलर लोगों का दिल जीत रहा है. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
'डंकी' में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक बार फिर लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है. 'डंकी ड्रॉप 2' में अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज का टाइटल 'लुट पुट गया' आया था. फिर 'डंकी ड्रॉप 3' में सोनू निगम की आवाज में 'निकले थे कभी हम घर से' ने लोगों का दिल जीत लिया था.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra ने 'Chamkila' के लिए बढ़ाया था 15 किलो वजन, अब जिम में पसीना बहाते हुए वीडियो आया सामने