'Dunki': सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी'(Dunki) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म देख थिएटर से बाहर निकले फैंस मीडिया से बातचीत करते हुए 'डंकी' का रिव्यू दे रहे हैं
फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कुछ फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो कुछ इसे ऑन एवरेज का टैग दे रहे हैं. फैंस को फिल्म में शाहरुख का लुक काफी अच्छा लग रहा है, वहीं कुछ लोगों को विक्की कौशल की एंट्री काफी पसंद आ रही है.
कुछ दर्शक को फिल्म के इंटरवल से पहले का पार्ट पसंद आया तो कुछ को बाद का हिस्सा. बात फिल्म की कहानी की करें तो ये फैंस को इमोशनल कर रहा है. फैंस रात से ही फिल्म देखने थिएटर पहुंच गए थे. वो किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे. फैंस थिएटर के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाते भी देखे गए.
'डंकी'आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. दरअसल, इसमें पंजाबी गाना 'बंदा' है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
ये भी देखिए: 'Dunki': Shah Rukh Khan ने सुबह उठ फैंस को जगाया, बोले- आशा है कि 'डंकी' आप सभी का मनोरंजन करेगी