'Dunki': इंतजार हुआ खत्म! सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. ऐसे में उनके फैंस के लिए ये किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. किंग खान के फैंस थिएटर के बाहर जश्न मनाकर अपने सुपरस्टार का स्वागत कर रहे हैं. जश्न के दौरान फैंस आतिशबाजी के साथ झूमकर 'डंकी' के गानों पर डांस भी कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. क्रिसमस पर फैंस को मिला ये तोहफा अब जश्न में बदलता दिख रहा है.
बात फिल्म के अडवांस बुकिंद की करें तो एडवांस बुकिंग के मामले में 'डंकी' ने खूब पैसे बटोरे हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 'डंकी' 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी. वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के प्रीडिक्शन की बात करें तो रिलीज के साथ ही 'डंकी' 35 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है.
'डंकी'आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. दरअसल, इसमें पंजाबी गाना 'बंदा' है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
ये भी देखिए: 'Animal'में बॉबी देओल को क्यों मिला कम स्पेस? डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताई वजह