Dunki OTT Release: सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' के थिएटर रिलीज के बाद फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके मेकर्स ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म को वैलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है.
ये जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर किया है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अपना सामान पैक करें! दुनिया भर में 'डंकी' के बाद शाहरुख खान घर आ रहे हैं. 'डंकी', अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है!'
किंग खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, 'शाहरुख को यकीन था कि भले ही कॉमेडी-ड्रामा दिल जीत लेगा, लेकिन यह 'जवान' जैसे एक्शन कलाकारों के आंकड़े हासिल नहीं कर पाएगा और 'पठान' ने किया.'
राजकुमार हिरानी ने आगे कहा कि, 'उन्होंने मुझसे हमेशा कहा था कि शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी संख्या की उम्मीद न करें. वह जानते थे कि यह धीमी गति से चलने वाली फिल्म है और दर्शक और परिवार अंततः फिल्म देखने लगेंगे और अंदर आना शुरू कर देंगे. हमने कई परिवारों को फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में एक साथ आते देखा है.'
'डंकी' माइग्रेशन की कहानी है. फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करता है. इस कॉमेडी-ड्रामा मूवी में बोमन ईरानी भी हैं. राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन के साथ-साथ एडिटिंग भी की है. इसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के बाद अब फैंस को शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार है.
ये भी देखिए: Don 3: Ranveer Singh की फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट आई सामने, फैंस पर रहे हैं अपने डॉन का इंतजार