Dunki first song Lutt Putt Gaya out: शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' का पहला गाना लुट-पुट गया रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. गाने में शाहरुख खान तापसी पन्नू के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.
गाने में तापसी का हाथ थामे शाहरुख थिरकते नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक गाने में म्यूजिक प्रीतम का है और इसे लिखा है स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने. लुट पुट गया गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है. गाने में तापसी और शाहरुख की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी हैं.
ये भी देखें : 32 Years of Phool Aur Kaante: अजय देवगन ने शेयर कीं पुरानी यादें, 'पब्लिक ने फेंके चिल्लर मैंने उठा लिए'