सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) को रिलीज में महज 7 दिन बचे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले किंग खान ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. जारी किए गए पोस्टर में शाहरुख और तापसी पन्नू हथकड़ी से एक दूसरे का हाथ बांधे नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों को शादी के गेटअप में देखा जा सकता है. पोस्टर शेयर करते हुए बॉलीवपड के बादशाह ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- 'सूट बूट पहनकर हो जाओ तैयार, हमसे मिलने के लिए. आपको ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेके आओ बीबी, गर्लफ्रेंड या जिससे भी करते हो प्यार. 7 दिन बाद आएंगे आपसे मिलने हार्डी, मनु और उसके यार. 'डंकी' के आने में 7 दिन बाकी है.'
21 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. महज 24 घंटे में 59 मिलियन व्यूज के साथ यह हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया. डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी समेत कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. 'डंकी' का क्लैश प्रभास स्टारर 'सालार' से होगा. 'सालार', 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Prabhas की 'Salaar' में 'KGF' स्टार Yash होंगे या नहीं, निर्माताओं ने इस बात को ऑफिशियली किया कन्फर्म