इस साल सालार और डंकी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सालार' 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होंगी. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe) ने गेयटी सिनेमा (Gaiety cinema) में सुबह 5 बजकर 55 मिनट का शो शुरु करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है.वहीं 'डंकी' (Dunki) ने दुबई, यूएई के Voc सिनेमा में सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन भी प्राप्त किया है.
इससे पहले मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा में पहली बार सुबह 9 बजे का फिल्म 'पठान' के लिए शो आयोजित किया था. इसके बाद उन्होंने उसी सिनेमा में जवान के लिए सुबह 6 बजे का पहला शो शुरू किया.
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसने भारत में पहले दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया है. डंकी को सुबह 5.55 का शो मिलेगा. शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स ने दुनिया भर में 1,000 से अधिक स्क्रीन पर डंकी के विशेष शो का आयोजन किया है. यह किसी भी हिंदी फिल्म एक्टर के लिए एक रिकॉर्ड है.
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, शाहरुख खान की 'डंकी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है. इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो चुका है. फिल्म 2 घंटे 41 मिनट की होगी.
ये भी देखें: दिग्गज एक्ट्रेस Tanuja की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती मां का हाल जानने पहुंचीं Kajol