सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. 'डंकी' किंग खान की साल की तीसरी सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म है. फिल्म रिलीज को लेकर मेकर्स बड़ी तैयारी करने में लगे हैं.
'डंकी' साल के अंत तक क्रिसमस के आसपास रिलीज की जाएगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी फिल्म को भारत में रिलीज करने से एक दिन पहले विदेशों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
फिल्म के करीबी सूत्रों ने कहा कि 'डंकी' को एक इंटरनेशनल फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है. फिल्म के भारत में 22 दिसंबर को रिलीज से एक दिन पहले 21 दिसंबर को विदेशों में रिलीज करने की योजना बनाई गई है. क्रिसमस पर वर्ल्डवाइड वेकेशन पर पूरी दुनिया में फिल्म को रिलीज करने की तैयारी जोरो से चल रही है. इसको खास तौर पर प्रमोट करने पर भी प्लनिंग की जा रही है.
'डंकी' में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और धर्मेंद्र भी लीड रोल में है. जीवन से जुड़ा यह मनोरंजनकर्ता कथित तौर पर अवैध आप्रवासन के बारे में बात करता है. फिल्म फिलहाल एडिटिंग पर है और क्रिसमस विकेंड के दौरान फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.
हाल ही में शाहरुख खान ने 'जवान' सक्सेस मीट में अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की थी. जनवरी में रिलीज़ हुई 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बीच ऐसी अटकलें थीं कि राजकुमार हिरानी 'डंकी' की रिलीज़ डेट अगले साल के लिए टाल सकते हैं. 'जवान' सक्सेस मीट के दौरान शाहरुख ने रिलीज डेट की पुष्टि की और अटकलों को दूर किया था.
शाहरुख ने कहा था, हमने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर 'पठान' के साथ की शुरुआत की, फिर जन्माष्टमी पर हमने 'जवान' को रिलीज़ किया, अब नया साल और क्रिसमस करीब है, हम 'डंकी' को रिलीज़ करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता को ध्यान में रखता हूं. वैसे भी, जब मेरी फिल्म रिलीज़ हो गई है, यह ईद है.'
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri को Prabhas के फैंस ने इंटरनेट पर इन कारणों से किया ट्रोल, फिल्ममेकर ने कह दी ये बड़ी बात