सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर का बिजी हैं. किंग खान फिल्म के प्रमोशन के दौरान दुबई पहुंचे. इस दौरान फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा में दिखाया गया. इसके बाद ड्रोन शो में भी 'डंकी' का प्रमोशन किया गया. इस इवेंट में किंग खान मौजुद रहे, जहां की भीड़ उन्हें देखने को बेताब रही.
ड्रोन शो के दौरान कई ड्रोनों ने आसमान में लाइट के साथ अपनी कलाकारी दिखाई. इसी में शाहरुख के सिग्नेचर ओपन आर्म पोज को ड्रोन से क्रिएट किया गया. जिसे देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इवेंट के दौरान किंग खान ने काली टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ लाल जैकेट और काला चश्मा पहना था, जिसमें वे बेहद कूल दिख रहे थे.
आपको बता दें कि 'डंकी' को फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं. फिल्म की पटकथा को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है, जो चार दोस्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. किंग खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को पूरी दुनिया में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor ने बताया कि उन्हें पति Saif Ali Khan से मिलती है प्रेरणा, 'हम एक-दूसरे को...'