'Dunki': सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी'(Dunki) आज यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो गई. इस मौके पर किंग खान अर्ली मॉर्निंग जगकर अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए जगाने लगे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए फैंस से फिल्म देख एंजॉय करने की गुजारिश की है.
फैंस के जश्न का एक वीडियो शेयर कर किंग खान ने एक पोस्ट में लिखा- 'धन्यवाद दोस्तों और गर्ल्स अच्छा शो रहा और आशा करता हूं कि 'डंकी' आप सभी का मनोरंजन करेगी.' जश्न का एक दूसरा वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा- 'अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहोगे. फिल्म देखने जाइए और मुझे बताइए कि क्या आप सभी को इसमें मजा आया?'
वहीं एक दूसरे पोस्ट में फिल्म को पोसेटर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा - 'यह 'डंकी' जहां से शुरू हुई थी. हम भी वहीं से करेंगे स्टार्ट. अब आ भी जाओ सिनेमाज में. हमारी रोलरकोस्टर सवारी प्रस्थान के लिए तैयार है!'
'डंकी'आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. दरअसल, इसमें पंजाबी गाना 'बंदा' है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss Telugu 7' विनर Pallavi Prashanth हुए अरेस्ट, विनर पर लगा ये गंभीर आरोप