Dunki song Banda OUT: एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म की रिलीज से महज 3 दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज किया है. जोश से भरे इस गाने को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है. जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं.
'लुट पुट गया', 'निकले थे कभी हम घर से' और 'ओ माही' को रिलीज कर दिया गया है. जो फैंस को काफी पसंद आए. अब 'डंकी' का चौथा गाना 'बंदा' भी रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है.
गाने को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही गाने के लिए दिलजीत दोसांझ को शुक्रिया भी कहा है.
डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है. इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का सामना प्रभास स्टारर प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' से होगा, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Sunny Deol की आने वाली फिल्म में कैमियो करेंगे Salman Khan, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग?