Dunki Teaser Out: एक्टर शाहरुख खान के 58वें बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नहीं बल्कि रोमांस और कॉमेडी करते जरूर दिखाई दे रहे हैं.
'जवान' और 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान 'डंकी' में भी बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. शाहरुख के अलावा टीजर में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल की झलक भी देखने को मिल रही है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहेसरल और वास्तविक लोगों की कहानी. दोस्ती, प्यार और साथ रहने का...एक रिश्ते में रहने का जिसका नाम घर है! दिल को छुने वाले कहानीकार की दिल छूने वाली कहानी. इस सफर का हिस्सा बनना सम्मान की बात हैऔर मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे.'
फिल्म में शाहरुख, तापसी और विक्की के अलावा बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Varun Tej और Lavanya Tripathi शादी के बंधन में बंधे, देखिए साउथ सुपर स्टार्स से सजी शादी की तस्वीरें