'Dunki' Twitter review: शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस ने किंग खान की इस फिल्म की रिलीज के मौके पर पटाखें फोड कर और ढोल की थाप के साथ जश्न मनाया. वहीं फर्स्टडे फर्स्ट शो के बाद, फैंस ने एक्स पर फिल्म को लेकर अपनी राय शेयर की. जहां कुछ यूजर्स ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया, वहीं कई दर्शक राजकुमार हिरानी के निर्देशन से थोड़ा निराश हुए.
सोशल मीडिया साइड एक्स पर एक यूजर ने इसे 'मास्टरपीस' बताया और कहा कि लीड एक्टर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. एक अन्य यूजर ने कहा कि 'डंकी' वाकई बॉलीवुड का गेम चेंजर है.
एक और यूजर ने दर्शकों को सलाह दी कि 'वे अपने साथ टिश्यू ले जाएं क्योंकि क्लाइमेक्स तक वे भावुक हो सकते हैं.' वहीं एक यूजर ने कहा कि 'डंकी' राजकुमार हिरानी का सबसे कमजोर काम है और विक्की कौशल खराब लिखे गए रोल में बर्बाद हो गए.' एक अन्य यूजर ने कहा कि 'सलार' बॉक्स ऑफिस क्लैश में शाहरुख को खा जाएगी.
वहीं फिल्म में खास भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल को कई लोगों ने फिल्म का सेंटर ऑफ एट्रेक्शन बताया. गुरुवार सुबह भी वह एक्स पर ट्रेंड कर रहे थे.
एक ट्विटर यूजर ने बताया कि वो फिल्म में तापसी के साथ शाहरुख की केमिस्ट्री से प्रभावित नहीं हुए. उन्होंने लिखा 'डंकी निश्चित रूप से राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म है! हास्य अजीब है और पटकथा नीरस है! तापसी और शाहरुख खान की केमिस्ट्री सचमुच जीरो है जो इस तरह की फिल्म के लिए बेहद जरूरी थी!' एक यूजर ने लिखा, 'विक्की कौशल ही एकमात्र एक्टर थे जिन्होंने इंप्रेस किया.'
'डंकी' पांच दोस्तों हार्डी, मनु, सुखी, बुग्गू और बल्ली की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो बेहतर जीवन के लिए लंदन में बसने का सपना देखते हैं, लेकिन अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें एक कठिन लेकिन जीवन बदलने वाली यात्रा करनी पड़ती है.
ये भी देखिए: 'Dunki': थिएटर से निकले फैंस का आया मिला जुला रिएक्शन, फैंस ने Shah Rukh Khan के लिए कही ये बात