Durga Puja 2023: 23 अक्टूबर को मुंबई में नवमी समारोह में कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया.यहां वो पीली साड़ी में पूजा करने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची तो वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कार्यक्रम में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. एक्ट्रेस का ये सादगी भरा लुक फैंस को दीवाना कर रहा है. पीली साड़ी, कानों में झुमके, खुले बाल में सलमान खान की हीरोइन बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनक फोटोज पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. हर कोई कैटरीना के इस सिंपल लुक की जमकर तारीफ कर रहा है.
कैटरीना के अलावा काजोल, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ और भाग्यश्री समेत बॉलीवुड सितारों ने मुंबई के जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर मां की अर्चना की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कैटरीना अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बड़े पर्दे पर सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी को दोबारा देखने को लिए फैंस बेताब हैं. बता दें कि फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नजर आएगी नई स्टार कास्ट, लीड रोल निभाएंगे यह एक्टर्स