एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी है. इस बीच एक इवेंट में वरुण ने माना कि वह खराब VFX वाली फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें प्रचार के दौरान तारीफ करनी पड़ती थी.
फिल्मों में VFX के बारे में वरुण ने कहा, ' एक भारतीय सिनेमा के तौर पर हम इसके लिए तैयार हैं और हम खराब VFX पर समझौता नहीं करने वाले हैं. मैंने एक ऐसी फिल्म में एक्टिंग की है, जहां VFX खराब रहा है, निश्चित रूप से प्रचार के दौरान मैंने तारीफ की होगी, लेकिन जाहिर है, तब कोई भी इसको बुरा नहीं कहेगा. VFX के लेकर मुश्किल पल आए हैं, लेकिन मैंने नहीं किया VFX. लेकिन मैं उन निर्देशकों और निर्माताओं के साथ काम करने की कोशिश कर सकता हूं, जो VFX में बदलाव को ला सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मैं ज्यादा जिम्मेदार हूं.'
बता दें कि खराब VFX के कारण फिल्म 'आदिपुरुष' को ट्रोल किया गया है. अब फिल्म को जनवरी 2023 के बजाय जून 2023 में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में कृति सेनन भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Uunchai Screening: सलमान का हाथ थामे नजर आए सूरज बड़जात्या, अक्षय और कंगना समेत कई स्टार्स ने की शिरकत