बॉलीवुड हमेशा भारतीय त्योहारों को पूरे जोश के साथ मनाता है और कई फिल्मों में दशहरा को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. तो, जैसा कि देश बुराई पर अच्छाई की जीत के शुभ दिन का जश्न मना रहा है, आइए इस खास मौके पर कुछ ऐसी फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने इस त्योहार की झलक दिखाई है.
'कलंक' (2019)
अभिषेक वर्मा की 'कलंक' भले ही दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही हो, लेकिन फिल्म में कुछ शानदार सीन जरूर थे. फिल्म में रूप के किरदार में आलिया भट्ट पहली बार जफर से मिलती हैं... यानी वरुण से, इन दोनों के मिलने का सीन दशहरा के समय का है, सीन में जलते हुए रावण के पुतले को दिखाया है.
'मरजावां' (2019)
मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' रोमांटिक-एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह नजर आते हैं. सिद्धार्थ और रितेश स्टारर फिल्म का ये खास सीन दशहरा पर्व के दौरान फिल्माया गया है.
'बजरंगी भाईजान' (2015)
सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'तू चाहिया' दशहरा और राम लीला की थीम पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.
'रा.वन' (2011)
शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म 'रा.वन' 2011 में आई थी. यह साइंस फिक्शन फिल्म, रामायण के एक आधुनिक रुप को दर्शाती है. अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में अपोजिट रोल निभाने वाले अर्जुन रामपाल के चलने वाले सीन पर रावण के जलते हुए पुतले को दिखाया गया है.
'स्वदेश' (2004)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'स्वदेस' में 'पल पल है भारी' गाना लोगों को काफी पसंद है, जिसे दशहरा की थीम पर फिल्माया गया है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म में एक्ट्रेस गायत्री को सीता मां के वेशभूषा में एक सीन में रोल निभाते देखा जा सकता है.
ये भी देखें : Ali Fazal ने शेयर की नई कुछ तस्वीरें, एक्टर ने Richa Chadha के लिए लिखी शायरी