एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार केस में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कुंद्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर ईडी ने जानकारी दी कि, पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है. इसमें जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. इसके अलावा पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है.
बता दें कि ये मामले 19 जुलाई, 2021 का है. जब राज कुंद्रा को 11 अन्य लोगों के साथ कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इसके 6 महिने बाद 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.
उस वक्त कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से 'हॉटशॉट्स' नामक मोबाइल ऐप का उपयोग करके अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण करने के आरोप लगाए गए थे. वहीं कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों गलत बताया था. साथ ही कहा था कि उन्हें झूठे केस के तहत फसाया गया है. उन्होंने जेल में बिताए अपने वक्त पर एक फिल्म भी बनाई है.
ये भी देखिए: Salman Khan की 'Sikandar' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महिने शुरु होगी पहले शेड्यूल की शूटिंग