Sukesh Extortion Case: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering) में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. खबर है कि जैकलीन की रेगुलर बेल के खिलाफ दायर किये गए ED के जवाब में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी और मोबाइल से डेटा डिलीट किया था. उन्होंने जांच के ही दौरान देश छोड़कर फरार होने की भी कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं. ED ने कहा कि सुकेश से मिले गिफ्टों और पैसों को जैकलीन ने खूब एन्जॉय किया और अपने परिवार के लोगों को भी करवाया.
शनिवार यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया. ED ने कहा कि जैकलीन ने जांच में कभी सहयोग नहीं किया. जब भी सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई तब कबूल किया. ED के मुताबिक जांच के दौरान जैकलीन का बर्ताव ठीक नहीं रहा है. वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म की पहली झलक आई सामने, जैकलीन संग 'राम सेतू' को बचाने निकले मिशन पर
बता दें जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से जवाब दाखिल करने को कहा. केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए समय मांगा हैं. वहीं कोर्ट ने इस मामले में नवंबर 10 की तारीख दी है. तब तक जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत को बरकरार रखा गया है.