टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एनडी टीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले ईडी कई तेलुगू फिल्म अभिनेताओं से पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में रकुल को 19 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
बता दें कि इससे पहले रकुल बीते सितंबर में ईडी के सामने पेश हुई थीं. बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले और ईडी का सिलसिला करीब दो सालों से चला रहा है. इससे पहले एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी.
ये भी देखें : 'Govinda Naam Mera' Twitter review: फिल्म को मिल रही है मिली जुली प्रतिक्रिया
रकुल हाल ही में बैक तो बैक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. हाल ही में रकुल आयुषमान खुराना के संग फिल्म 'डॉटर जी' में नजर आई थी. इससे पहले एक्ट्रेस 'कटपुतली' और 'अटैक-पार्ट वन' में नजर आ चुकी हैं.