'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक और शिव ठाकरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ड्रग माफिया अली असगर शिराज़ी की कंपनी हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों को समन भेजा है.
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गवाह के तौर पर शिव का बयान दर्ज किया गया था. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में गवाह के तौर पर इन दोनों का बयान दर्ज किया गया है. कथित तौर पर पता चला है कि दोनों ने ही इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक अली असगर शिराजी, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे, जो कई अलग-अलग स्टार्ट-अप में इन्वेस्ट करती है. इनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट 'ठाकरे चाय एंड स्नैक्स' के अलावा साथ ही अब्दु रोज़िक का फास्ट फूड स्टार्ट-अप 'बुर्गीर' ब्रैंड भी शामिल है.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अली असगर शिराज़ी की ड्रग्स बिजनेस में संलिप्तता पाए जाने के बाद शिव और अब्दु दोनों ने अपने कॉन्ट्रेक्ट समाप्त कर दिए. इससे पहले 2023 में अब्दु ने मुंबई में अपना बर्गर रेस्तरां खोला था, जिसके उद्घाटन समारोह में सोनू सूद समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी को दिए अपने बयान में शिव ठाकरे ने खुलासा किया कि 2022-23 में किसी के जरिए उनकी मुलाकात हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर क्रुणाल ओझा से हुई थी. क्रुणाल ने उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील की पेशकश की. कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में अच्छी खासी रकम निवेश की.
ये भी देखिए: एक बार फिर से मां बनने के लिए तैयार हैं Ram Charam की वाइफ Upasana Konidela, 'मेरा स्वास्थ्य मेरी पसंद'