एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपेर्ट्स के मुताबिक, महादेव बोटिंग ऐप(Mahadev Betting App) वाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने श्रद्धा कपूर को भी समन भेजा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने इस ऐप के लिए प्रमोशन किया था.
अब ईडी को शक है कि इसके लिए उन्हें जो पेमेंट मिला वह किसी अपराध की आय से हो सकता है. श्रद्धा के अलावा रणबीर कपूर को भी इस मामले में तलब किया गया है. हालांकि उन्होंने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले, कॉमेडियन कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरेशी को भी ईडी ने बोटिंग ऐप महादेव को बढ़ावा देने में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में तलब किया था. इसके अलावा ऐप के प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई भव्य शादी में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों से भी पूछताछ की जाएगी. ऐप को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया हैंडल के यूजर्स को भी बुलाया जा सकता है.
ईडी के सूत्रों ने कहा कि ये हस्तियां मामले में आरोपी नहीं हैं, लेकिन उनसे यह देखने के लिए पूछताछ की जाएगी कि उन्हें ऐप के संस्थापकों से जो पैसे मिले हैं वो कहां से आएं हैं. ईडी के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप ने बेनामी बैंक खातों से धन अर्जित किया है. बेटिंग की आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन भी किए गए हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो श्रद्धा कपूर को जल्द हीं राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ 'स्त्री 2' में देखा जाएगा.
ये भी देखिए: Mahadev Betting App Scam: कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ED ने भेजा समन