मशहूर सिंगर एड शीरन 16 मार्च को मुंबई में परफॉर्म करेंगे. बीती रात सिंगर के लिए डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' में एक वेलकम पार्टी रखी गई.
पार्टी के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी स्पॉट किया गया. इस पार्टी में मलाइका हुमा, काजोल, राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ और ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ पहुंचे. इनके अलावा माधुरी दीक्षित , अदिति राव समेत कई सेलेब्स नजर आए.
वेलकम पार्टी में डायरेक्टर, सिंगर और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर भी नजर आए. शाहरुख खान के परिवार से आर्यन खान दिखे तो ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी कैमरों से बचती बचाती दिखीं.
बता दें, गौरी खान ने इसी साल ये रेस्टोरेंट खोला है, जो कि बांद्रा के पाली हिल में लोकेटेड है. शाहरुख खान और गौरी ने एड शीरन को अपने घर पर भी बुलाया था जहां, शीरन ने शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप कॉपी किया था.
ये भी देखें: Ravi Kishan के अपने पिता से क्यों थे रिश्ते खराब? बोलें- 'वह मुझे मारना चाहते थे, मां ने कहा भाग जाओ'