एमसी तोड़फोड़ (MC TodFod) के नाम से मशहूर रैपर धर्मेश परमार (Rapper Dharmesh Parmar) का निधन हो गया है. वो 24 साल के थे. धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी के जाने माने नामों में से एक थे. वही उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय‘ (Gully Boy) के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी. वो स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का हिस्सा थे.
राजस्थान हाईकोर्ट से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हिरण शिकार प्रकरण मामले में बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 मार्च को सलमान की ट्रांसफर पिटीशन पर सुनवाई करते हुए उसे स्वीकार किया है. हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि अब सभी मामलों की होगी हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई होगी जिससे सलमान खान को बार-बार पेशी के लिए कोर्ट नहीं आना होगा. बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हिरण शिकार प्रकरण मामले में जमानत पर रिहा हैं.
ये भी देखें - Akshay Kumar ने ली Emraan Hashmi के साथ सेल्फी, को स्टार्स के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon), अरशद वारसी (Arshad Warsi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paanday) होली के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म का कलेक्शन अच्छा जा रहा है. हालांकि पहले दिन के मुताबिक फिल्म के बाकी 2 दिन की कमाई कम है. फिल्म ने पहले दिन 14.25, दूसरे दिन 12 और तीसरे दिन 12 करोड़ की. बता दें फिल्म ने 3 दिन में 37.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
इन दिनों कंगना रनौत का रियलिटी शो 'लॉक अप' सुर्खियों में बना हुआ है. शो की तरफ लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. इसी बीच इस हफ्ते रेसलर बबीता फोगाट शो से बाहर हो गई हैं. अभी तक कंगना के जेल से स्वामी चक्रपाणि, तहसीन पूनावाला और सिद्धार्थ शर्मा बाहर हो चुके हैं.
बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने वेकेशन के कुछ वीडियोज शेयर किए थे जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं.