विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर रफतार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोमवार को यानी 11वें दिन इतना जानदार कलेक्शन किया कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. जी स्टूडियो के एक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 दिन में दुनियाभर में 206.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में हैं.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहले ट्रेलर के मुकाबले में ये ट्रेलर ज्यादा बड़ा है और फिल्म के बारे में काफी कुछ आइडिया दे जाता है. फिल्म के ट्रेलर में जॉन का एक्शन अवतार नेटिजेंस को रोमांचित कर रहा है. वही जॉन और जैकलीन की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है.
ये भी देखें - 'Gullak 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपने अतरंगी ख्यालों से फिर लोटपोट करने आई मिश्रा फैमिली
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) , यामी गौतम (Yami Gautam) और निमरत कौर (Nimrat Kaur ) की फिल्म दसवीं (Dasvi) का ट्रेलर कल यानि 23 मार्च को रिलीज होगा. ट्रेलर से पहले मेकर्स ने फिल्म के धांसू 3 पोस्टर शेयर किए है, जिसमें अभिषेक, यामी और निमरत का दमदार लुक नजर आ रहा है.
राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Junior Ntr), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरने वाली बहुभाषी फिल्म है, जिसके साथ निर्माता बड़े पर्दे पर राम चरण और जूनियर एनटीआर को पहली बार एक साथ ला रहे हैं. हाल ही में, राजामौली और ‘आरआरआर’ टीम ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमे बताया गया है कि फिल्म प्रेमी 3डी में फिल्म का अनुभव कर सकते हैं.
गली बॉय (Gully Boy) फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC तोड़ फोड़ का निधन पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शोक जताया है. रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर धर्मेश की तस्वीर पर टूटे हुए दिल वाले इमोजी लगाई है. रणवीर के अलावा डायरेक्टर जोया अख्तर और को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
ये भी देखें - Ranveer Singh स्टारर 'Jayeshbhai Jordaar' को कॉमिक बुक सीरीज में बदलेंगे Aditya Chopra
'बधाई दो' के सफलता का बाद अब राजकुमार राव अपनी पहली वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने राजकुमार का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी लीड रोल में नजर आएंगे. वही इसके साथ नेटफ्लिक्स ने दुलकर सलमान और आदर्श गौरव का भी लुक रिलीज किया है.
बॉलिवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट लिया है. 5500 स्कवॉयर फीट में फैला उनका ये आशियाना पॉश इलाके वर्ली में 29वें फ्लोर पर है. जहां से समंदर का शानदार नजारा भी ठीक सामने दिखाई देता है. माधुरी के इस अपार्टमेंट की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.