अगर बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हो और हलचल न मचे, ऐसा होना ज़रा असंभव है. एक ओटीटी रियलिटी शो में बतौर होस्ट के रूप में डेब्यू करना, जो विवादों से भरा होने वाला है, आसान नहीं है, लेकिन कंगना द्वारा होस्ट किया गया रियलिटी शो 'लॉक अप', सिर्फ 19 दिनों में 100 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज के चलते 'ओटीटी स्पेस में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंडियन रियलिटी शो' बनकर उभरा है.
Editorji के साथ ख़ास बातचीत के दौरान, कंगना रनौत ने अपने शो 'लॉक अप' (Lock Upp) की सफलता और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है.
क्या आपको उम्मीद थी कि शो अच्छा प्रदर्शन करेगा? इस पर बॉलीवुड की 'पन्गा' क्वीन ने कहा, "हमें प्रोमो के लॉन्च से ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई थी. जब आपको कुछ सही मिलता है ... कभी-कभी शुरुआत से, केवल आप ही समझते हैं कि यह सही दिशा में जा रहा है, और कई बार, यह एक उपेक्षित की तरह है. एकता कपूर और उनकी टीम ने कांसेप्ट पर बहुत मेहनत की थी.
एकता हमेशा शो को लेकर और कंगना को शो होस्ट के रूप में चुनने को लेकर कॉंफिडेंट थी. इस पर जवाब देते हुए कंगना मुस्कुराई और कहा, "मुझ पर बहुत सारी एफआईआर दर्ज हुई थीं और इंडस्ट्री द्वारा जांच की गई थी. इन सब के बावजूद एकता मेरे साथ डट के खड़ी रही. मैं इसे एकता के शब्दों में कहुँ, 'आप बहुत सारी प्रेरक महिलाओं की भूमिका निभाते हैं जैसे कि 'झाँसी की रानी' या 'डॉ जयललिता' या 'पंगा' में माँ की भूमिका या जजमेंटल है क्या में स्किट्सफ्रीनीअ पीड़ित महिला. आप इन रोमांचक महिलाओं की भूमिका निभाते हैं, लेकिन मेरे लिए ... एक दर्शक के रूप में, आप एक बहुत ही दिलचस्प इंसान हैं.' कंगना ने आगे कहा, "यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे कंगना के रूप में बातचीत करने के लिए इंटरव्यू के अलावा और कोई मंच नहीं मिलता."
क्या आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की प्लैनिंग कर रही थी? इस पर कंगना ने बोला, "हम दो प्लेटफार्मों पर थे, क्योंकि दोनों की पहुंच बड़ी थी. यह एकता द्वारा लिया गया निर्णय था, और मैं इससे सहमत थी. मैं इस डिजिटल विश्व का हिस्सा बनना चाहती थी जिसे दुनिया देख रही है। और आप जानते हैं, इसके लिए बस फिल्में ही काफी नहीं है."
ये भी देखें : Happy Birthday Kangana Ranaut: एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें