यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) की फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday), जिसमें वो मुख्य भूमिका में नज़र आई, को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही थ्रिलर लवर्स की दिल्चस्पी कायम रखने में मेकर्स कामियाब रहें.
फिल्म में, यामी गौतम बेशक शो स्टलेर रहीं और एक्टर ने अपनी परफॉरमेंस से साबित कर दिखाया कि पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त.
editorji से एक्सक्लूसिव बातचीत में यामी ने कई खुलासे किए, जिनमें से एक ये रहा कि जब उनके कलीग्स, दोस्तों ने मूवी देखीं और उन्हें मैसेज किए वो बहुत खुश हुई, उन्हें बहुत अच्छा लगा. एक्टर ने कहा कि उन्होंने बेहजाद (निर्देशक) से कहा था कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन वो यह चुनौती लेने को तैयार हैं.
ये भी देखें : Teaser Out: Yami Gautam की फिल्म A Thursday' का टीजर हुआ रिलीज, पहली बार नेगेटिव रोल में आएंगी नजर
अपने मूवी चोइसस के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती है कि उन्हें 'विक्की डोनर' के साथ करियर को शुरू करने का मौका मिला. एक्टर कहती हैं कि जब आप इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तब आपको एहसास होता है कि ये आपकी अपेक्षा से कई अधिक है.
जब यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी रचाई थी हर तरफ हदगम ज़रूर मच गया था. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं और लोगों को उनकी सादगी बेहद पसंद आई. अपनी ट्रेडिशनल हिमाचली वेडिंग के बारे में बताते हुए यामी ने कहा कि आपको वही करना चाहिए जिससे आपको ख़ुशी मिले. किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं लेना चाहिए."
ये भी देखें : A Thursday Movie Review: अंत तक बांधकर रखेगी कहानी, Yami Gautam ने किया सरप्राइज
एक्टर वैसे ही दुल्हन बनना चाहती थी जैसे कि उनकी माँ और नानी बने थे और वो अपने फैसले से बहुत खुश हैं. यामी ने ये भी कहा कि हमारे इंडियन रीति-रिवाज और परंपराएं खूबसूरत है और आपको तय करना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं.
Image Courtesy: yamigautam
Yami Guatam's Outfit Courtesy(on the cover): mellowdrama_official