बकरीद के मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने फैंस को मन्नत की बालकनी से मुबारकबाद दी. फैंस शाहरुख की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम कैरी की है वहीं अबराम रेड टीशर्ट और ब्लैक डेनिम में दिख रहे हैं.
इससे पहले शाहरुख ने मई में ईद उल फितर पर अपने ट्वविटर हेंडल से फैंस के साथ सेल्फी भी शेयर की थी. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा…. अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दे. ईद मुबारक'.
10 जुलाई को ईद-उल-अज़हा मनाया गया और सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित से लेकर संजय दत्त, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी कई हस्तियों ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. साल 2023 में एक्टर 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: karan Johar के शो 'Koffee With Karan 7' में आएंगे Aamir Khan, शाहरुख खान को लेकर कही ये बात