आज यानी 3 मई को देश भर में ईद उल फितर की धूम मच रही है. कई फिल्मी सितारों ने ईद का जश्न मानते हुए अपने फैंस को मुबारकबाद दी है. जहां अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, ‘सबको ईद मुबारक! ये दिन हम सबकी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ लाए. ’ तो वहीं, अजय देवगन ने भी ईद के मौके पर ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी.
शिल्पा शेट्टी और सारा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को मुबारकबाद दी. वहीं सारा की बुआ सोहा अली खान की पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया संग ईद की फोटोज सोशल मीडिया पर छायी हुई है.
दीया मिर्जा ने अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी की पहली ईद की झलक दिखाई, वहीं हुमा कुरैशी ने भी अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ईद-उल फितर की बधाई दी है.
अभिषेक बच्चन ने एक फैन आर्ट शेयर किया जिसमें वो अपने पिता अमिताभ बच्चन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Salman khan की वो फिल्में जो Eid के मौके पर रिलीज, जानिए कितनी रही सुपरहिट मूवीज की कमाई