दो साल से डेटिंग कर रहें टीवी एक्टर्स एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने शादी करने का फैसला कर लिया है. बिग बॉस हाउस में अपनी जोड़ी बनाने वाले कपल एजाज और पवित्रा अपने इंस्टा अकाउंट से ये खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एजाज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें एजाज पवित्रा को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहें है.
वहीं पोस्ट पर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था, 'बेबी, अगर हम सही समय का इंतजार करते हैं, तो यह कभी नहीं होने वाला है, क्या आप मुझसे शादी करेंगी? उसने कहा हां'. इस पोस्ट के बाद कपल के को-स्टार्स का कमेंट्स आना शुरू हो गया है. एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने लिखा, 'हमें पार्टी चाहिए!' और एली गोनी, मनु पंजाबी सहित लोगों ने उन्हें बधाई दी.
ये भी देखें : Dipika Chikhlia ने 'Adipurush' को लेकर दिया बयान, कहा टीजर में मुझे नहीं दिखा चमड़ा
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एजाज-पवित्रा एक साथ मलाड के फ्लैट में साथ रहते थें. वहीं बार-बार शादी को लेकर हो रहे सवालों पर पवित्रा ने कहा था, 'ईमानदारी से कहूंगी, हम शादीशुदा है जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आप एक-दूसरे लिए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं रह जाते हैं'. लेकिन हम जल्द खुद को पति-पत्नी के रूप में घोषित करेंगे'. बता दें, बिग बॉस 14 के घर में एजाज और पवित्रा नजर आए थें.