Ek Villain Returns First Look : जॉन अब्राहम (John Abraham) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) से स्टार्स के फर्स्ट लुक जारी कर दिए गए हैं. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. फिल्म से जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का टीजर पोस्टर सामने आया है.
पोस्टर में स्टार कास्ट को फेमस स्माइली मास्क के साथ दिखाया गया है और कैप्शन में लिखा गया है- 'हीरोज मौजूद नहीं हैं.
'एक विलेन रिटर्न्स' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने पहले भाग का निर्देशन भी किया था. कहा जा रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन के साथ शानदार म्यूजिक भी सुनने को मिलेगा. फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन सीक्वल में Riteish Deshmukh वाला रोल प्ले करेंगे, वहीं अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा वाला. एक विलेन फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे, जबकि रितेश देशमुख ने विलेन का रोल प्ले किया था.
फिल्म 'एक विलेन' (Ek Villain) को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर मेकर्स ने 'एक विलेन रिटर्न्स' से सभी सितारों के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए हैं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने लिया काम से ब्रेक, पति Nick Jonas संग पहुंची आईलैंड पर