Ekta Kapoor, mom Shoba Kapoor step down as ALTBalaji: छोटे पर्दे की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख का पद छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर एक प्रेस नोट शेयर करते हुए एकता ने बताया कि इसे अब नई टीम को सौंप दिया है और अब से सारे ऑपरेशन वहीं देखेगी. एकता ने बताया कि दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है. ऑल्ट बालाजी ने ये भी ऐलान किया कि विवेक कोका कंपनी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर होंगे.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'ऑल्ट बालाजी, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक है, आज आधिकारिक तौर पर हम ऐलान करते हैं कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. पद छोड़ने का प्रोसेस पिछले साल ही शुरू हो गया था. ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है. दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है.'
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेस ऑफिसर बनाया गया है. श्री कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी, ओरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है.'
एकता ने 2017 में कंपनी के स्ट्रीमिंग कंटेंट विंग ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था. प्लेटफॉर्म ने कई सफल लॉन्ग फॉर्म कंटेंट के साथ-साथ रियलिटी शो भी बनाए हैं, लेकिन XXX और गंदी बात जैसे इरोटिका को लेकर इन्हें कोर्ट केस तक का सामना करना पड़ा था.
ये भी देखें : Kiara Advani ने शेयर की Sidharth Malhotra संग शादी का वीडियो, एक्ट्रेस की एंट्री से वरमाला तक की दिखी झलक