बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर एकता कपूर कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एकता कपूर को वेब सीरीज 'XXX' के खिलाफ अरेस्ट वारंट भेजने की खबरें सामने आ रही थी. अब पूरे मामले पर एकता कपूर के वकील का रिएक्शन सामने आया है.
एकता के वकील ने कहा, हाल ही के दिनों में बिहार के बेगूसराय में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आरोप लगाने वाली खबरें हैं. ये खबरें, शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति शंभू के वकील के कथित बयानों के आधार पर बनाए गए प्रतीत होते हैं, जोकि झूठे और गलत हैं, क्योंकि एकता या शोभा कपूर को कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं मिला है.
एकता पर आरोप लगा था कि उन्होंने सीरीज में सैनिकों और उनके परिवार का अपमान किया है. देश के सैनिक और उनके परिवार की भावनाओं को आहत करने की वजह से एकता के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने लवबर्ड्स Richa Chadha और Ali Fazal को उनकी शादी से पहले प्यार भरी दी शुभकामनाएं