फिल्ममेकर एकता कपूर (Ektaa Kapoor) ने अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (Love Sex Aur Dhokha 2) की घोषणा की है. ये फिल्म 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (Love Sex Aur Dhokha) का सीक्वल होगा. एकता ने फिल्म की घोषणा के साथ ही पोस्टर भी जारी कर दिया है. फिल्म का पोस्टर देखने से ऐसा लग रहा है कि फिल्म सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाने पर आधारित होगी.
पोस्टर शेयर कर एकता ने कैप्शन में लिखा, 'जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के ज़माने के प्यार तक. वैलेंटाइन वीक पर अपना जहर चुनें: प्यार, सेक्स और धोखा!' 'लव सेक्स और धोखा 2' प्रोड्यूसर शोभा कपूर और एकता कपूर है. हालांकि अभी तक फिल्म के स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि फिल्म के इस दूसरे पार्ट को दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट करेंगे, जिसे वैलेंटाइन वीक के मौके पर 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज के बैनर तले बनाई गई है.
एकता की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की लागत महज 2 करोड़ थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म के सफल होने के बाद से ही लोग दूसरे पार्ट की मांग कर रहे थे और एकता ने भी अपने फैंस की बात सुन ली है.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor फिल्म 'कबीर सिंह' का बचाव करते आए नजर, पूछा- क्या हर कोई एक आदर्श इंसान है?