International Emmy Awards 2023 : कई यादगार टीवी शो बनाने वालीं एकता कपूर को उनके करियर और भारतीय टेलीविजन में काम के लिए 51वें 'इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स' में सम्मानित किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस खबर को अपनी तस्वीर के साथ शेयर करते हुए एकता ने ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसे पाकर काफी खुश हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए एकता ने कहा कि 'यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं. यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है जो सिर्फ काम से आगे बढ़ कर है. यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है. मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ग्लोबल मंच पर अपने देश को रिप्रेजेंट कर रही हूं. मुझे मेरी पहचान दिलाने में टेलीविजन का बहुत बड़ा हाथ रहा है. खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाने का काम करती है.'
29 अगस्त को 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने एकता कपूर कोइंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट अवार्ड दिए जाने की घोषणा की थी. 20 नवंबर 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एकता कपूर को ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
ये भी देखें : Jawan Audio Launch: सज चुका है चेन्नई में Shah Rukh Khan के लिए मंच, इवेंट से पहले वैष्णो देवी पहुंचे SRK