भारतीय टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) जल्द साउथ स्टार मोहन लाल (Mohan lal) के साथ नजर आने वाली हैं. इन दिनों एकता अपने हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 23 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं.
लेकिन इसी बीच एकता ने अपने इंस्टा हैंडल पर मोहन लाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ जितेंद्र भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'डी लेजेंड और जीनियस के साथ पोज़ देते हुए !!!! जय माता दी. मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्ससाइटेड हूं.'
आगे अपने प्रोजेक्ट के बारें में जानकारी देते हुए एकता ने लिखा, 'बालाजी टेलीफिल्म्स ने मेगास्टार मोहनलाल अखिल भारतीय द्विभाषी तेलुगु मलयालम फिल्म 'वृषभ' के लिए कनेक्टिकट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है. भावनाओं और वीएफएक्स से भरपूर, यह फिल्म पीढ़ियों को पार करते हुए एक महाकाव्य एक्शन एंटरटेनर है. जो 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाएगी.
आगे लिखा, 'नंद किशोर द्वारा निर्देशित 'वृषभ' की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू होगी और यह मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी.' बता दें, एकता कपूर का अगला प्रोडक्शन 'द क्रू' है जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है.
ये भी देखें : Gadar 2: फिल्म 'गदर 2' को लेकर सामने आई एक खुशखबरी, इस दिग्गज एक्टर की फिल्म में हो रही एंट्री