आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के बायकॉट ट्रेंड पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एकता का कहना है कि आमिर खान ( Aamir Khan) का बहिष्कार करना बहुत मुश्किल है.
एक इंटरव्यू और अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं एकता से जब इस बारे में पूछा गया तो एकता ने कहा कि ये बात बहुत ही अजीब है कि हम उनको बायकॉट कर रहे हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा बिज़नेस दिया है.
इसके अलावा एकता ने इंडस्ट्री के सभी खान की तारीफ करते हुए कहा कि 'सभी खान (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) खास तौर पर आमिर खान लीजेंड हैं.' उन्होंने कहा कि 'आमिर खान कभी बायकॉट हो ही नहीं सकते. उनको कोई बायकॉट नहीं कर सकता.'
एकता के अलावा अर्जुन कपूर भी इस हैशटैग ट्रेंड पर खुलकर अपनी राय रख चुके हैं.
दरअसल फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले, सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग हो रही थी. दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स (निर्माता) और कई अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर लाल सिंह चड्ढा में 'भारतीय सेना का अपमान करने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने' का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Arjun Kapoor ने कहा Boycott ट्रेंड पर चुप रह कर बॉलीवुड ने गलती की - 'अब बहुत ज्यादा हो रहा है'