Ekta Kapoor returns to India post winning an Emmy Award: एकता कपूर 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (International Emmy Awards) में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड जीतने के बाद भारत लौट आईं है. आज यानी 27 नवंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किय गया. जहां एकता पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने अपनी ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाई साथ ही पैपराजी के बधाई देने पर उनको धन्यवाद भी कहा.
एकता प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. न्यूयॉर्क शहर में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दीपक चोपड़ा ने दिया. इसके बाद एकता कपूर ने अपने इस अवार्ड को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा था.
अपनी पोस्ट में एकता ने लिखा था - 'आपके लिए है, भारत. हम आपके एमी को घर ला रहे हैं.' वहीं, कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का पुरस्कार जीता. उन्होंने सिटकॉम 'डेरी गर्ल्स-सीजन 3' के साथ अवार्ड को शेयर किया.
ये भी देखें : 'Animal': हैदराबाद में भव्य प्री-रिलीज इवेंट का हिस्सा बनेंगे SS Rajamouli और Mahesh Babu