एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली है. अब एकता कपूर की नई अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) जल्द आने वाली है, जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म के इवेंट पर एकता कपूर ने कई मुद्दों पर खुल कर बात की है.
शादी के मुद्दे पर एकता ने कहा शादी को लेकर एकता कपूर का अलग नजरिया रहा है. वह कहती हैं, 'अक्सर मुझसे पूछा जाता था कि मैडम आप सेटल कब हो रही हैं ? यह बात सुनकर मुझे बहुत चिढ़ होती थी. अब लोगों को कैसे मैं समझाऊं कि मैं पूरी तरह से सेटल हूं, अब कितना सेटल होना है. गुस्से में कुर्सी पर बैठकर दिखाती हूं कि देखो मैं पूरी तरह से सेटल हूं, मुझे अब और सेटल नहीं होना है.'
एकता कपूर कहती हैं, 'लोगों ने अपने दिमाग में यह बात बैठा ली है कि कोई भी महिला शादी के बाद सेटल होती है. यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि सेटल होने के लिए शादीशुदा ही होना जरूरी क्यों है? क्या शादी के बिना एक महिला अपनी जिंदगी नहीं जी सहती है. हर किसी का अपनी जिंदगी को जीने का एक अलग नजरिया है. जरूरी नहीं कि जिंदगी और सेटल होने के लिए शादी ही किया जाए.'
एकता कपूर ने कहा, 'लोगों ने अपने दिमाग में यह बात बैठा ली है कि कोई भी महिला शादी के बाद सेटल होती है. यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि सेटल होने के लिए शादीशुदा ही होना जरूरी क्यों है? क्या शादी के बिना एक महिला अपनी जिंदगी नहीं जी सहती है. हर किसी का अपनी जिंदगी को जीने का एक अलग नजरिया है. जरूरी नहीं कि जिंदगी और सेटल होने के लिए शादी ही किया जाए.'
फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्माण अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है. इस फिल्म में मेन रोल भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khanऔर Amitabh Bachchan एक एड में नजर आए साथ, Alia Bhatt से है खास कनेक्शन