Ektaa Kapoor replies trolls: निर्माता एकता कपूर ने 9 अक्टूबर को एक्स पर वापसी की और उनकी हालिया रिलीज फिल्म, 'थैंक यू फॉर कमिंग' पर सवाल उठाने वाले ट्रोल पर प्रतिक्रिया भी दी. एडल्ट कॉमेडी में भूमि पेडनेकर, शहनाज़ गिल, डॉली सिंह और कुशा कपिला अहम रोल में हैं. ये फिल्म 30 साल की एक अकेली महिला उसके सच्चे प्यार और आनंद की उसकी तलाश के बारे में है.
फिल्म की रिलीज के बाद से ही मेकर्स को ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है. कई लोगों ने फिल्म की कहानी और इसके पीछे की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
अब एकता ने ट्विटर पर लिखा, 'जितना शोर Thank You For Coming से मच रहा है, तो फ्रीडम तय नहीं की जा सकती और सही गलत की बात तो आप छोड़ ही दीजिए. पॉजिटिव नजरिए से कहूं तो इस रिव्यू ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है. फिल्म की बुराई कर रहे लोगो को घेरते हुए और Thank You For Coming का बचाव करते हुए एकता कपूर नेलिखा, 'यह एक पागलपन भरी फिल्म हैजो कि मेरी क्रेजी पार्टनर रिया के साथ मिलकर बनाई गई है.'
उन्होंने लिखा - 'यह फिल्म पितृसत्ता को खत्म नहीं करेगी लेकिन ऐसेलोगों की नाक के नीचेगुदगुगुदी गु जरूर करेगी ताकि उन्हें छींकें आएं. इस फिल्म को या तो पागलों जैसा प्यार मिल रहा हैया फिर बेहिसाब गुस्सा.
उन्होंने लिखा, 'मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं तो एडल्ट फिल्में बनाऊंगी.' एक ट्विटर यूजर ने एकता और करण जौहर पर
देश की संस्कृति को बर्बाद करनेका आरोप लगाया. जवाब मेंए कता नेब गैर कोई लंबा जवाब दिए सिर्फ 'ह्मम्म्म' लिख दिया.
कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारत की संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, 'मेरी रोमांच की तमन्ना के चलते मैं इसे ऐसा ही चाहती थी. संस्कृति को तबाह करने के आरोपों से लेकर, भारतीय और वैश्विक प्रेस द्वारा मिल रही तारीफों तक.'
'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' से हुई थी.
कम स्क्रीन मिलने और 'ए' सर्टिफिकेट होने के बावजूद फिल्म अपने शुरुआती दिन में 1.06 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 4.22 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी देखें : Aarya 3 Teaser: 'जिसके सर पर ताज होता है, निशाना भी उसी पर होता है', दिखा Sushmita Sen का बेखौफ अंदाज