Rajkummar Rao को भारत निर्वाचन आयोग ने बनाया अपना नेशनल आइकन, मतदाताओं को एक्टर करेंगे मोटिवेट

Updated : Oct 25, 2023 18:57
|
Editorji News Desk

एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भारत निर्वाचन आयोग ने अपना नेशनल आइकन बनाने की घोषणा की है. चुनाव आयोग 26 अक्टूबर यानी गुरुवार को राजकुमार को आइकन नियुक्त करेगा. एक्टर नेशनल आइकन बनकर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे. एक्टर अपनी इस कोशिश के जरिए वोट प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगे. 

नेशनल आइकन बनने के बाद सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ समझौते पर साइन करना होता है, जिसका कॉन्ट्रेक्ट अगले 3 सालों के लिए होता है. नेशनल आइकन बनने के बाद एक्टर सोशल मीडिया और इवेंट के जरिए लोगों को वोटिंग करने के लिए लोगों को मोटिवेट करने का काम करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी चुनाव आयोग कई खिलाड़ियों और एक्टर्स को अपना नेशनल आइकन बना चुका है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने एक्टर पंकज त्रिपाठी, आमिर खान और सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को नेशनल आइकन के रूप में मान्यता दी थी.

राजकुमार कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन 'न्यूटन'  एक ऐसी फिल्म है, जिसने उन्हें अलग पहचान दिलाई. 2017 में आई इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में राजकुमार राव नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में नजर आए थे. नूतन कुमार ऐसा क्लर्क था जो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध था. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो राजकुमार राव को आखिरी बार राज एंड डीके की फिल्म 'गन्स एंड गुलाब्स' में देखा गया था. इसके बाद राजकुमार, जान्हवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक्टर महेंद्र सिंह धोनी को किरदार में नजर आएंगे, जबकि जान्हवी महिमा नामक किरदार की भूमिका निभाएंगी. ये फिल्म 15 मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा राजकुमार की झोली में और भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट भी हैं. वह जल्द ही 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.

ये भी देखिए: Shraddha Kapoor ने करवाई अपनी चमचमाती लेम्बोर्गिनी की पूजा, 4.04 करोड़ रुपए है कार की कीमत

Rajkummar Rao

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब