ELLE Beauty Awards 2022: मुंबई में बुधवार रात एलेब्यूटी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक ने शिरकत की. दीपिका पादुकोण से लेकर करण कुंद्रा तक स्टार्ट ने अपने स्टाइल के लिए खूब वाहवाही लूटी. राजकुमार राव, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जान्हवी कपूर, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), मसाबा गुप्ता, एली अवराम और नरगिस फाखरी समेत कई स्टार्स अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल हुए.
पार्टी में दीपिका वाइट कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं इवेंट में कार्तिक डैपर दिखे और हाई नेक टी शर्ट के साथ सूट पहने नजर आए. अवॉर्ड्स नाइट में साथ-साथ पहुंचे कार्तिक और दीपिका ने पैपराजी को एकसाथ में भी पोज दिए.
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक बार फिर सिजलिंग अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड में स्पार्कल ब्लू ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी. दीपिका और जान्हवी ने ही नहीं कृति सेनन और रकुल प्रीत सिंह ने भी इवेंट में अपना जलवा बिखेरा. वहीं एवी अवराम ने अपनी ड्रेस से सबका ध्यान खींचा. एली ने ब्लैक एंड व्हाइट लूज ड्रेस पहनी थीऔर उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन्स मिले.
बॉलीवुड ही नहीं टीवी की हसीनाओं ने भी इवेंट में खूब वाहवाही बटोरी. टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी इवेंट में पहुंची थीं जो डीपनेक गाउन में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. तेजस्वी प्रकाश सिल्वर जंपसूट में काफी गार्जियस लग रही थीं.
ये भी देखें : Pakistan का ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म 'Joyland' पर यू टर्न, तय दिन पर रिलीज हो सकती है फिल्म