Elvish Yadav visits Siddhivinayak temple post bail: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने दो मामलों में जमानत मिलने के बाद हालही में मुंबई के सिद्दिविनायक मंदिर का दौरा किया. यूट्यूबर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सफर की झलक शेयर की. फोटो में एल्विश अपने दोस्तों के साथ मंदिर के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है. फोटो में वो अपने पूरे परिवार के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एल्विशन ने लिखा-'मेरी बैकबोन'
एल्विश को हाल ही में गौतमबुद्ध नगर अदालत ने जमानत दे दी थी. एल्विश और पांच अन्य लोगों पर पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन लोगों पर पार्टी में आए लोगों को सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है.
17 मार्च रविवार के दिन नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन महज 6 दिन बाद एल्विश यादव को बेल मिल गई थीं. कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट मामले में उन्हें गुरुग्राम कोर्ट से जमानत भी मिल गई.
बाहर के बाद एल्विश एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को अपने परिवार का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके दादा और दादी भी नजर आ रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपना पहला ब्लॉग भी शेयर किया था, जिसमें उनकी मां सुषमा यादव भी नजर आई थीं.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui और उनकी पत्नी Aaliya के बीच हुआ सुलाह, 'बच्चों की वजह से लिया ना लड़ने का फैसला'