यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) से खूब फेम पाए थे और अब सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग हो गई है. हाल ही में एल्विश का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आए हैं.
वीडियो में दिखाया है कि एल्विश रेस्टोरेंट से निकल रहे है, इस बीच किसी बात को सुनकर वापस गुस्से से एक शख्स के पास आते है और थप्पड़ मार देते हैं. फिर उनके साथ मौजूद पुलिस और कमांडो उनको पकड़कर हाथापाई करने से रोकते हैं.
एल्विश की टीम ने एक कहा, 'भाई, देखो, मैटर ये है, ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं नॉर्मल इंसान हूं और जो फोटो खिंचवाने को कहता है, मैं खिंचवा लेता हूं, हम चाहते हैं आराम से फोटो ले. पर, जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसको नहीं बख्शते. मैं उन्हें भी नहीं बख्शता'.
एल्विश ने आगे कहा, 'तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा. लेकिन,अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा. उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया. उसने गाली बकी तो मैंने उसे थप्पड़ मारा. अपने स्टाइल का हूं. वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई.'
ये भी देखें: सिंगर Aditya Narayan की सामने आई हैरान कर देने वाली हरकत, देखें वीडियो