Elvish Yadav Case: बिग बॉस 17 विनर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियों में सांपों के जहर के सप्लाई मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है. सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में बीते साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस उनसे कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है.
बीते साल 1 नवंबर को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पांच सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में एल्विश का नाम भी सामने आया था. एल्विश पर सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप है. मामले में पुलिस ने एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. अब रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कारवाई करेगी.
जयपुर FSL की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिलने की खबर सामने तो आ गई है, लेकिन नोएडा पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि अब तक नहीं की है. इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया था. मामले में अब तक चार्जशीट नहीं दाखिल हुई है.
ये भी देखिए: Mahabharat के कृष्ण Nitish Bharadwaj ने अपनी पत्नी पर लगाए संगीन आरोप, दूसरी पत्नी से भी नहीं मिला प्यार