बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर हाल में ही बड़ी खबर सामने आ रही थी कि रेव पार्टी को लेकर हुए FIR में एल्विश का नाम जुड़ा है. अब इस खबर को लेकर एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी की है, जिसमें इस खबर को बेबुनियाद बताया है.
एल्विश ने कहा कि, 'हैलो गाइज, मैं सुबह उठा और देखा कि मेरे खिलाफ कैसे-कैसे न्यूज सामने आ रहे हैं. मीडिया में खबर चल रही है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए. एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए. ये जितनी भी चीजें मेरे खिलाफ चल रही है. सारी खबर बेबुनियाद है. सारे फेक हैं. एक पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है.'
एल्विश ने आगे कहा कि 'मैं यूपी पुलिस का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं और मैं यूपी पुलिस और सीएम योगी रिक्वेस्ट करुंगा कि अगर इसमें एक पर्सेंट भी संलिप्तता मिल जाती है तो मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं और मीडिया से ये रिक्वेस्ट है कि जब तक आपके पास ठोस सबुत ना हो ऐसी खबर ना फैलाएं.'
आपको बता दें कि खबर आ रही थी कि नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक रेव पार्टी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें बिग बॉस विनर एल्विश यादव नाम भी है. वहीं छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है. ड्रग्स विभाग, वन विभाग और नोएडा पुलिस की छापेमारी के बाद रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ.
ये भी देखिए: बिग बॉस विनर Elvish Yadav पर दर्ज की गई FIR, नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी का किया भंडाफोड़