Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT) के विनर रहने वाले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर खबर आ रही है कि एल्विश से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. एलविश की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एल्विश ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फोन आया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश को वजीराबाद गांव से फोन आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एंट्री ली थी. बाद में वो शो के विजेता भी बने. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एलविश की फैन फॉलोइंग में और भी इजाफा हो गया.
फिलहाल एल्विश अपनी लाइफ का बेहद शानदार फेज एंजॉय कर रहे हैं. उन्हें अब फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स के जमकर ऑफर आ रहे हैं.
ये भी देखें : MAMI Film Festival 2023: भारत के लिए रवाना हुईं Priyanka Chopra, 'इंतजार नहीं कर सकती'